UPMSP 10 12th Topper List 2025 : यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं टॉपर लिस्ट 2025 हुआ जारी

UPMSP 10 12th Topper List 2025

UPMSP 10 12th Topper List 2025 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद कक्षा दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है बता दे की यूपी बोर्ड के द्वारा 2025 का टॉपर लिस्ट जारी कर दिया है अगर आप सभी अभी तक टॉपर लिस्ट नहीं देखे हैं तो यहां पर आप लोग जान पाएंगे कि इस बार बोर्ड के द्वारा टॉपर कौन घोषित किए गए हैं।

UPMSP 10 12th Topper List 2025

टॉपर लिस्ट जारी होने के बाद बोर्ड के द्वारा हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट फाइनल बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी करेगा अगर आप सभी टॉपर लिस्ट देखना चाहते हैं तो आप लोग इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़े यहां पर आप लोगों को सभी टॉपर लिस्ट का नाम बताने वाले हैं।

इस बार कितने विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं?

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा देने के लिए लगभग इस बार 54 लाख से अधिक छात्र एवं छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया है और सभी विद्यार्थी जानना चाहते हैं कि इस बार का रिजल्ट कितना प्रतिशत आएगा और पास होने के लिए कितना प्रतिशत अंक प्राप्त करना होता है।

अगर आप लोगों को जानकारी नहीं है तो बता देना चाहते हैं कि बोर्ड परीक्षा में सफल होने के लिए विद्यार्थियों को 33% अंक प्राप्त करने होते हैं यानी कि आपको एक विषय में 33% अंक लाना होता है अगर किन्ही विषय में उससे कम प्रतिशत अंक आते हैं तो आपको हो सकता है कि कंपार्टमेंटल परीक्षा देना पड़े या फिर अगर दो या उससे अधिक विषय में 33% से कम अंक आते हैं तो वैसे विद्यार्थियों को बोर्ड के द्वारा फेल घोषित कर दिया जाता है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद कक्षा दसवीं और बारहवीं 2024 में दसवीं में ओवरऑल पास प्रतिशत 89.55% था और कक्षा 12वीं में 82.60% पासिंग मार्क्स था यानी की इस बार भी रिजल्ट बढ़िया आने की संभावना है।

पिछले साल रिजल्ट कब जारी किया गया था।

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 2024 में 20 अप्रैल को जारी कर दिया था यानी की रिजल्ट जारी होने में अब कुछ दिन का समय पिछले साल के हिसाब से बचा है और बोर्ड के द्वारा यह खबर आ रही है कि सभी विद्यार्थियों का रिजल्ट पूरे तरह से तैयार कर लिया गया है और रिजल्ट को अब कभी भी जारी किया जा सकता है।

यूपी बोर्ड टॉपर लिस्ट 2025

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं 2025 का टॉपर लिस्ट रिजल्ट जारी होने के वक्त ही टॉपर लिस्ट घोषित किए जाएंगे अभी बोर्ड के द्वारा टॉपर लिस्ट घोषित नहीं किया गया है हालांकि पिछले साल के टॉपर लिस्ट कि अगर बात करें तो प्राची निगम ने 600 अंक में से 591 अंक लाकर के टॉपर बने थे और सेकंड टॉपर दीपिका सोनकर जो 590 अंक प्राप्त किए थे।

UP Board 10th Topper List 2024-25

RankTopper’s NameTotal MarksMaxim Marks
1.Prachi Nigam591600
2.Dipika Sonkar590600
3.Navya, Swati, Dipanshi, Arpit588600
4.Vaishali, Ishika, Raj, Deepika, Namita587600
5.Anshika, Sonam, Anshu, Chahat, Yamuna, Naila586600

UPMSP 12th Topper List 2024-25

RankStudent’s NamePercentage
1.Shubham Verma97.80%
2.Vishu Chaudhary97.60%
2.Kajal Singh 97.60%
2.Raj Verma97.60%
2.Kashish Maurya97.60%
2.Charli Gupta97.60%
UP Board Exam 2025 Result ReleaseClick Here
UP 10th 12th Exam Result 2025 Date OUTClick Here
upmspresults.up.nic.inClick Here
upmsp.edu.inClick Here

Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *